कोरोना से जंग जीते अमिताभ, छोटे बच्चन ने शेयर की गुड न्यूज
महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीत गए है....

उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ये खुशखबरी अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी के साथ शेयर की. 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है यानि बिग बी अब ठीक हो गए हैं. बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और वो अपने घर पहुंच गए हैं.

अभिषेक बच्चन ने फैंस को धन्यवाद दिया.. बाद में खुद अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि " मैं कोरोना निगेटिव आया हूं. अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और घर में क्वारंटीन हूं. भगवान की कृपा रही और मां-बाबूजी का आशीर्वाद, करीबियों और फैन्स की दुआ भी रही. नानवटी अस्पताल की नर्सिंग बेहतरीन थी और सभी ने बहुत ध्यान रखा. उन्हीं की वजह मैं ये दिन देख पा रहा हूं"
