अजय माकन राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी बने, तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है.... प्रभारी अविनाश पांडे की छुट्टी कर दी है.... और अजय मकान को राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है.... साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है..... इस कमेटी में अहमद पटेल, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल होंगे... सचिन पायलट की मांग पर इस कमेटी का गठन किया गया है.... ये कमेटी गहलोत और पायलट गुट के लोगों के बीच तालमेल बैठाने का काम करेगी.... साथ ही दोनों गुटों से बात करके आगे की रणनीति भी तय करेगी......

गहलोत सरकार ने 14 अगस्त को विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया है... उसके दो दिन बाद ही राजस्थान का प्रभारी बदल दिया गया है... जिसको लेकर राजनीतिक हलकों मे चर्चा जोरो पर है.... वहीं सचिन पायलट ने अजय माकन को बधाई दी है और कमेटी बनाने के लिए उन्होंने सोनिया गांधी आभार जताया है....

कांग्रेस से बागी होने के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस के आगे अपनी कुछ बातें रखी थीं. जिसके बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान के साथ मुलाकात की और बागी तेवर दरकिनार करते हुए फिर से कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए हैं. वहीं अब कांग्रेस ने भी सचिन पायलट की मांगों पर कार्यवाही शुरू कर दी है.
बता दें कि हाल ही में राजस्थान कांग्रेस में टकराव देखने को मिला था. सचिन पायलट ने बागी तेवर अपना लिए थे. जिसके बाद सचिन पायलट के समर्थन में 19 विधायकों ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी. करीब एक महीने तक राजस्थान में सियासी घमासान देखने को मिला था. आखिरी में पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. जिसके बाद उनकी कांग्रेस में वापसी हुई.