देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 62 हज़ार नए केस
देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. भारत में 20 लाख से ज्यादा लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुका है वहीं 41 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 886 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 20,27,074 पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण से अभी तक 41,585 लोगों की मौत हो गई है और 13,78,105 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर लौट गए हैं.

सबसे खास बात ये है कि बीते 6 महीने से भारत में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन बीते सिर्फ 21 दिन में 10 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसका सीधा मतलब ये है कि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, देश में कोरोना का कहर उसी तरह से बढ़ रहा है.

भारत में कुल मामलो के 38 प्रतिशत केस सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं. इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल हैं. 16 जुलाई तक जब देश में कोरोना के 10 लाख मामले थे, तब इन राज्यों से 19 प्रतिशत केस सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल बीस लाख 27 हजार 75 मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 7 हजार 384 है. वहीं, 13 लाख 78 हजार 105 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 41 हजार 585 लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं.

मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मृतकों में से 70 फीसदी दूसरे बीमारियों से भी ग्रस्त थे.