विधायकों के नाम CM गहलोत का खुला पत्र गहलोत ने की ये भावुक अपील...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के 200 विधायकों को एक भावुक पत्र लिखा है. गहलोत ने प्रदेश में वर्तमान में उत्पन्न सियासी घटनाक्रम को लेकर विधायकों से अपील की है. गहलोत ने अपने पत्र में विधायकों से कहा है कि वो जनता की आवाज सुने. उन्होंने विधायको से लोकतंत्र को बचाने के लिए निर्णय लेने की अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि जन भावनाओं को पूरा करने में लोकतंत्र का साथ दें.

अशोक गहलोत ने खुला खत लिखकर विधायकों से राजस्थान की जनता की आवाज सुनने को कहा है. गहलोत ने विधायकों से लोकतंत्र को बचाने की अपील की... साथ ही राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. गहलोत ने पत्र में लिखा कि सरकार को अस्थिर करने वाला षड़यंत्र असफल होगा लोकतंत्र की जीत होगी.

गहलोत ने अपने पत्र में कोरोना का भी जिक्र करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण जोे हालात बने हैं, वह सबकी चिंता का विषय होना चाहिए. सरकार लोगों का जीवन कैसे बचाया जाये और बेरोजगार लोगों को रोजगार मिले इस दिशा में काम कर रही है.
